[metaslider id="6053"]

✊ स्कूटी सवार बहादुर बेटियों ने सड़क पर सिखाया मनचलों को सबक!

बराकर से संजीब कुमार यादव की रिपोर्ट:
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत बराकर फाड़ी क्षेत्र के स्टेशन रोड पर शनिवार देर शाम महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी एक सनसनीखेज और साहसिक घटना सामने आई। स्कूटी पर सवार दो युवतियों को एक चारपहिया वाहन में बैठे छह मनचलों ने बार-बार हॉर्न बजाकर परेशान किया, गंदी बातें कीं और अश्लील इशारे किए।

लेकिन युवतियां डरने की बजाय पूरी बहादुरी दिखाते हुए उसी सड़क पर अपनी स्कूटी उस कार के आगे रोक दी और आरोपियों का खुलेआम विरोध किया। यह देख आसपास की भीड़ जमा हो गई और युवतियों के समर्थन में खड़ी हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपियों की गाड़ी की चाबी निकाल ली और पीड़िताओं को सौंप दी।

इसके बाद युवतियों ने तुरंत बराकर फाड़ी थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार रात करीब 9:30 बजे सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर छेड़छाड़, महिलाओं के साथ अभद्रता और शीलभंग की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद पूरे बराकर में उन साहसी युवतियों की चर्चा हो रही है जिन्होंने बिना डरे ऐसे मनचलों को सबक सिखाया। सोशल मीडिया पर भी लोग इन युवतियों की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं, “अब महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी, जवाब देंगी!”

ghanty

Leave a comment