City Today News

monika, grorius, rishi

सड़क के लिये ज़्यदा जगह की मांग को लेकर प्रमोटर की बिरुद्ध आंदोलन

सार्वजनिक सड़कों को बंद कर पांचील देने का आरोप प्रमोटरों के खिलाफ, लोगों ने की शिकायत। सड़क को बंद करने को केंद्रित कर क्षेत्र में आंदोलन l दुर्गापुर के वार्ड नंबर 15 के भगत सिंह नगर में जमीन पर पांचील दिया जा रहा है और पांचील देने को लेकर तनाव बना हुआ है l इलाके के हजारों लोगों के इस्तेमाल होने वाली सड़क बारिश के कारण ढह गई है l ऊंचे नाले के बगल में 10 फीट की सड़क बनाई जा रही है l और इलाके के लोगों ने सड़क को 30 फीट करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है l जमीन मालिक ने कहा कि सड़क के लिए 10 फीट जगह छोड़ने के बाद भी क्षेत्र के लोगों की मांग मानना ​​संभव नहीं है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment