सार्वजनिक सड़कों को बंद कर पांचील देने का आरोप प्रमोटरों के खिलाफ, लोगों ने की शिकायत। सड़क को बंद करने को केंद्रित कर क्षेत्र में आंदोलन l दुर्गापुर के वार्ड नंबर 15 के भगत सिंह नगर में जमीन पर पांचील दिया जा रहा है और पांचील देने को लेकर तनाव बना हुआ है l इलाके के हजारों लोगों के इस्तेमाल होने वाली सड़क बारिश के कारण ढह गई है l ऊंचे नाले के बगल में 10 फीट की सड़क बनाई जा रही है l और इलाके के लोगों ने सड़क को 30 फीट करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है l जमीन मालिक ने कहा कि सड़क के लिए 10 फीट जगह छोड़ने के बाद भी क्षेत्र के लोगों की मांग मानना संभव नहीं है l