आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत आश्रम मोड़ इलाके में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय की तरफ से टीएमसी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एम एम आई सी रबीउल इस्लाम के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर उपमेयर वसीम उल हक, अल्पसंख्यक सेल जिलाध्यक्ष महफूज उल हक बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी पार्षद अशोक रूद्र सायंतन मुखर्जी टीएमसी नेता शाहिद परवेज पार्षद शंपा दां फनसबी आलिया प्रवीर धर सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां 44 लोगों ने रक्तदान किया