City Today News

monika, grorius, rishi

रक्तदान महादान, बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें विभिन्न संस्था

आसनसोल : रविवार को बर्णपुर एथेलेटिक क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l इसबार 36वां वर्ष रक्तदान शिविर लगाया गया है l क्लब के एक सदस्य ने कहा की हमलोगो का एक चिकित्सालय चलता है ज़ब से चिकित्सालय खुला है तब से ही ये रक्तदान शिविर किया जाता है l हर साल रक्तदान के अलावा और भी कई कार्यक्रम किये जाते थे किन्तु इसबार सिर्फ रक्तदान ही किया जा रहा है l हमारा ये कार्यक्रम प्रति वर्ष 15 अगस्त के बाद पहला रविवार को किया जाता है l हमारे आस पास के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है l इसबार रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है l
वंही दूसरी ओर स्टर्न जोन वैलफेयर सोसाइटी की ओर से भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l यह दूसरा वर्ष है l 12 बज तक तक 11 यूनिट रक्त संग्रह हो चूका था l संस्था के लोगों को उम्मीद है की 20 से 25 यूनिट रक्त संग्रह होंगे l संस्था के सुमन दास ने सभी संस्थाओ को अवाहन किया की आप सभी रक्तदान के लीये आगे आये l जरूरत यदि हमसब आपके साथ देंगे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment