City Today News

monika, grorius, rishi

विजयपाल मेमोरियल बी.एड कॉलेज, प्रमोथनाथ दास एकेडमी ऑफ नर्सिंग कॉलेज और पी.एन.दास बी.एड कॉलेज द्वारा रक्तदान शिविर

पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के बार्नपुर रिवरसाइड इलाके में विजयपाल मेमोरियल बी.एड कॉलेज, प्रमोथनाथ दास एकेडमी ऑफ नर्सिंग कॉलेज और पी.एन.दास बी.एड कॉलेज द्वारा शुक्रवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी और कॉलेज प्रिंसिपल सुप्रिया दास, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर मौजूद थे। रक्तदान शिविर में कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने रक्तदान किया l इस शिविर में लगभग 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया l इस रक्तदान शिविर को लेकर सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था l सभी रक्तड़ताओं को अतिथियों द्वारा सिर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment