• nagaland state lotteries dear

जरूरतमंदों के लिए आसनसोल में सैकड़ों ने किया रक्तदान, मिसाल बनी मानवता!

आसनसोल : आसनसोल में रविवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और आसनसोल दक्षिण के विधायक मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सिटी केबल के निदेशक जयदीप मुखर्जी, आसनसोल ईएसआई अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. अतनु भद्र और नगर निगम की काउंसिलर श्रावणी मंडल भी मौजूद रहीं।

Screenshot 2025 01 05 141604

📌 ‘रक्तदान, महादान!’ शिविर में उमड़ी भीड़, सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

🔴 सामाजिक संगठनों और आम जनता की भागीदारी से बना ऐतिहासिक आयोजन।
🔴 मंत्री मलय घटक ने कहा- “रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा!”
🔴 ब्लड बैंक को सैकड़ों यूनिट्स रक्त सौंपा गया, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगा जीवनदान।
🔴 रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रमाणपत्र और उपहार दिए गए।
🔴 डॉक्टर अतनु भद्र बोले- “रक्तदान सिर्फ दूसरों के लिए नहीं, खुद के लिए भी फायदेमंद!”

Screenshot 2025 01 05 141415

🚨 मंत्री मलय घटक ने की अपील- “हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान!”

इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा,
“रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह केवल जरूरतमंद मरीजों की मदद ही नहीं करता, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।”
उन्होंने युवाओं से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की और इस शिविर को सफल बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की।

a500d2e2 49d6 4983 a233 970a537ca183

ब्लड बैंक कर्मियों को सौंपी गई सैकड़ों यूनिट्स रक्त!
इस रक्तदान शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया और सभी यूनिट्स को जरूरतमंद मरीजों के लिए ब्लड बैंक को सौंप दिया गया।

ghanty

Leave a comment