भाजपा द्वारा बुलाये गये बंद को लेकर पूरा राज्य भर में तृणमूल भाजपा आमने सामने है l हर जगह से दोनों के बीच झड़प कि खबरें पाई जा रही है l आसनसोल में भी कुछ ऐसा ही आलम है l दोनों ही दल इसे नाक कि लड़ाई मानकर चल रहें है l बुधवार 11 बजे के लगभग आसनसोल के उसजग्राम में भी भाजपा तृणमूल कार्यकर्ता आपस में भीड़ गाये l बताया जा रहा है भाजपा बंद को लेकर जुलुस निकल कर सभी से बंद करवा रहें थे इसी बीच स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में तृणमूल कि ऐल्ली वंहा पंहुच गई और दोनों बीच झड़प हो गई l दोनों ने बीच जमकर मारपीट हुई है l मारपीट के दौरान लाठी डंडा चलाने का भिवारोप एक दूसरे पर लगा है l एक भाजपा कर्मि का माथा फटने कि ख़बर पाई जा राही, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है l वंही दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहें है l