City Today News

monika, grorius, rishi

युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए चिरकुंडा में बीजेपी की नुक्कड़ सभा

चिरकुंडा: युवाओं की आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए गुरुवार को चिरकुंडा मंडल बीजेपी अध्यक्ष अरविंद सिन्हा और युवा नेता सह कार्यक्रम प्रभारी अभिमन्यु कुमार के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जनता से अपील की कि वे शुक्रवार को रांची कूच करें और जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकें।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला ग्रामीण के जिला मंत्री अनिल यादव, चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान और धनबाद जिला ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, जगर्नाथ सिंह, नंद लाल कुमार, मदन शर्मा, पवन शर्मा, पप्पू सिंह, सुरेश सिंह, विजय राय, विमल राय, काशी साव, मिथलेश साव, मुकेश साव, पवन साव, विक्की उपाध्याय, सागर बरात, संदीप सत्यम आदि शामिल रहे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment