आरजी कर घटना के विरोध में एसयूसीआई के बंगाल बंद का आसनसोल शिल्पांचल में कोई खास असर देखने को नहीं मिला। हालांकि कुछ जगहों पर एसयूसीआई समर्थक विरोध प्रदर्शन करते दिखे। राज्य के विरोधी दल नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस बंद का समर्थन किया था। मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग को लेकर राज्य के सभी जिलों में किए जा रहे आंदोलन के तहत दोपहर बाद जगह – जगह भाजपा कार्यकर्ता सड़क जाम कर विरोध जताने के लिए उतरे। आसनसोल बीएनआर मोड़ पर भाजपा राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया। नियामतपुर, सांकतोड़िया, दुर्गापुर समेत विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और घटना को लेकर तीव्र विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री की इस्तीफा की मांग की l इस दरमियान बी एन आर मोड़ में जाम की स्थति बन गई l मौक़े पर कौसिक कुंडू के नेतृत्व में साउथ थाना पुलिस पंहुची और धरना पर बैठे भाजपाइयों को जोर जबरजस्ती उठाया l यंहा भाजपा जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, उनके समर्थको के साथ पुलिस की हल्की फुलकी झड़प भी हुई l