बंगाल मे हुई नाबालिक छात्रा के साथ रेप और हत्या की घटना के विरोध में न्याय के लिये सड़क पर उत्तरी भाजपा l तृणमूल के चुनावी स्लोगन “बांगला निजेर मेय के चाए” को भाजपा ने अपना बनाया अपना हथियार, “बांगला निजेर मेय के विचार चाय” लिखा टीशर्ट पहनकर जताया विरोध…

आसनसोल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे भाजपा के राज्य स्तरीय नेता कृष्णनेंदू मुखर्जी के नेतृत्व मे एक विशाल रैली का आयोजन किया गया l रैली मे भाजपा नेता कृष्णनेंदू मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर कुलतोली मे हुई एक दस वर्षीय क्लास चौथी की मासूम छात्रा के साथ रेप कर हत्या की घटना सामने आने के बाद उन्होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सरकार मे महिला सुरक्षा व राज्य की क़ानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं l उन्होने कहा की जब से पश्चिम बंगाल मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की तृणमूल सरकार आई है, तब से राज्य की क़ानून व्यवस्था तो बिगड़ी ही है साथ मे महिलाओं की सुरक्षा भी राम भरोसे चल रही है l आए दिन महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रही है l उनके साथ लगातार जघन्य अपराध जैसे घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है l जिसको लेकर उन्होने तृणमूल की चुनावी स्लोगन को अपना हथियार बनाया, उन्होने कहा चुनाव के वक्त तृणमूल ने महिलाओं का समर्थन पाने के लिये बांगला निजेर मेय के चाई स्लोगन निकाला था, जिसका फायदा भी तृणमूल को मिला था l ऐसे मे चुनाव ख़त्म होने के बाद जिस तरह महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है, उनके साथ जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है l ऐसी घटनाओं को देखते हुए उन्होने राज्य भर मे प्रतिवाद रैली निकाला है जिस रैली मे उन्होने तृणमूल के उस चुनावी स्लोगन को उल्टा जवाब दिया है और एक काले रंग के टीशर्ट पर बांगला निजेर मेय के वचार चाई लिखवाकर अपना प्रतिवाद तो जता रहे हैं साथ मे छात्रा को न्याय दिलाने की मांग कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी से स्तीफा भी मांग रहे है l

ghanty

Leave a comment