दुर्गापुर : डब्ल्यूबीएससीडीसीएल कार्यालय के सामने भाजपा का विरोध प्रदर्शन। दुर्गापुर में बिजली बिल में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बिरोध प्रदर्शन किया l इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लक्ष्मण घुरुई और भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इस दिन उन्होंने बिधान नगर में क्लब सेंटोस के मैदान से मार्च निकाला और बिधान नगर में डब्ल्यूबीएससीडीसीएल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। यँहा उपस्थित दिलीप घोष ने कहा कि हमलोगो ने सुना है तृणमूल का स्लोगन एगिये बांग्ला क्या सिर्फ बिद्युत बिल के मामले में एगिये बबगला? क्या भरस्टाचार में एगिये बांग्ला? क्या कटमनी में एगिये बांग्ला? हमलोग ऐसे एगिये बंगला नहीं चाहते l इसलिए सड़को पर उतरे है आज पयरे देश में सबसे ज्यादा बिद्युत बिल बंगाल का है l सामान के दर यँहा सबसे ज्यादा है l