आसनसोल बाय पास रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बीजेपी की ओर से प्रेस वार्ता किया गया l इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला सभापति बाप्पा चटर्जी, जी एस अनिरुद्ध बाजपेई, ओबीसी मोर्चा के सभापति अमिताभ गोराई ओर पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे l यँहा जितेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग नदी काट कर बालू चोरी का आरोप लगाते थे लेकिन सच ये है कि वें लोग पूरी नदी ही चुरा रखा है l जैसा की आप सभी जानते है बीते दिनों अजय नदी ओर सिंघारण नदी को घेर कर कई फैक्ट्री के कार्य करने का हमने बिरोध किया है l इसी बिरोध के दरमियान कुछ तथ्य मुझे मिले जिसे आपलोगो से शेयर करने के किये ये प्रेस वार्ता बुलाया गया है l उन्होंने आरोप लगया की 2023 के दिसंबर में आसनसोल नगर निगम ने एक सर्वे किया था जिसमे कई नामी उद्योगपतियों के उद्योग के लीये सरकारी जमीन हड़पने का लिस्ट बनाया गाय था ओर उस जगह हुए कंस्ट्रक्शन को तोड़ने का निर्देश जारी किया गया था किन्तु दुःख की बात है की आज 7 महीने से ज्यादा समय बीत गया उनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है l हाँ उन छोटे मोटे दुकानदारों के दुकान जिन्होंने हो तो 100 स्क्वायर फुट जगह घेर लिया हो को तोड़ने बुलडोज़र लेकर पंहुच गये है l क्या सिर्फ गरीबो पर ही नगर निगम बुलडोज़र चलाना जानती है l इन उद्योगपतियों के कंस्ट्रक्शन पर बुलडोज़र क्यों नहीं चलाया जा रहा l नगर निगम के कमिश्नर क्यों खामोश बैठे है l उन्होंने कहा यदि इन जगह को हड़पने के लीये फाइन किया जाता, तो आज 500 से 1000 करोड़ रुपया नगर निगम में जमा होता l ओर हर वार्ड में 10 करोड़ का विकास कार्य होता l में आपके माध्यम से नगर निगम के कर्ता धर्ता से पूछना चाहता हूँ क्यों कार्यवाही नहीं हुई है? क्या टेबल के अंदर से सेटिंग हो गया है की जाँच के बाद कुछ नहीं किया जायेगा बस हमारा बैंक बैलेंस देख ले आपलोग? उन्होंने दबे शब्दो में नगर निगम पर घुस लेकर मामला दबाने का आरोप लगाया l साथ ही उन्होंने कहा हम शुरू से कहते आये है तृणमूल के लोग चोर है यदि नहीं है तो ये मौका है, आप चलाइये बुलडोज़र उन अवैध कब्ज़ा पर जिसे आपने ही चिन्हित किया है l अन्यथा फाइन के रकम नगर निगम के कोस में जमा करवाइये ओर सभी वार्ड का विकास कीजिये l ओर यदि आपका चमड़ा मोटा हो गया है आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई भी आपको कुछ बोले तो फिर आगे भाजपा जिला नेतृत्व बड़े आंदोलन करेंगी l वंही बाप्पा चाटर्जी ने आरजी कर घटना को लेकर कहा हमलोग आसनसोल जिला अस्पताल जायेंगे वंहा के डॉक्टर्स से मिलेंगे ओर हर एक भाजपा नेता कार्यकर्ता का नम्बर उन्हें देंगे ओर कहेँगे यदि कभी एसा महुसूस हो ओर प्रशासन साथ ना दे तो हमलोगो में से किसी को फोन करें हमलोग हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे l