कोलकाता : बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बंगाली अस्मिता विमर्श के धार को कुंद करने के लिए भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे के सहारे राजनीतिक लड़ाई की तैयारी में है।
इसी क्रम में भाजपा इस साल दिसंबर तक पीएम मोदी की अलग-अलग जगहों पर कुल 10 जनसभाओं के आयोजन की योजना बना रही है। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पीएम इस साल बंगाल में कुल 10 प्रशासनिक व राजनीतिक सभाओं में शामिल हो सकते हैं।
दो जनसभा कर चुके हैं पीएम मोदी
इसमें उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में 29 मई को और पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में हाल में 18 जुलाई को पीएम मोदी दो जनसभा कर चुके हैं। दोनों जगहों पर पीएम ने प्रशासनिक कार्यक्रम के बाद राजनीतिक सभाएं की।
प्रशासनिक कार्यक्रम में उन्होंने दोनों जगहों पर कई हजार करोड़ रुपये की सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। भाजपा नेताओं के अनुसार, इसी तरह इस साल बंगाल में पीएम की और भी सभाएं होगी।
कहां होगी तीसरी जनसभा?
प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने बताया कि अलीपुरद्वार व दुर्गापुर के बाद मोदी की तीसरी सभा जल्द ही कोलकाता से सटे दमदम में होगी। पीएम अगस्त के तीसरे हफ्ते में दमदम आ सकते हैं, जहां वह कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
कोलकाता मेट्रो की परियोजना का करेंगे उद्घाटन
पीएम इस दौरे में कोलकाता मेट्रो की एक परियोजना का भी उद्घाटन कर सकते हैं। प्रदेश भाजपा अगले साल की शुरुआत में बंगाल में पीएम की एक बड़ी रैली आयोजित करने की भी योजना बना रही है।