स्थानीय पार्षद पर दिव्यांग युवक को पीटने का आरोप लगा है l कुल्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है l मालूम हो कि प्रेम दास नामक युवक लालबाजार बसुमती मंदिर के बगल का रहने वाला है l आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के एक बीजेपी पार्षद पर रविवार को प्रेमदास नाम के युवक को पीटने का आरोप लगा l पार्षद ललन मेहरा पर अपने ग्रुप के साथ मिलकर मारपीट करने का आरोप लगा l घटना की लिखित शिकायत ग्रामीण ने थाने में की है, लेकिन बीजेपी पार्षद ललन मेहरा ने सभी आरोपों से इनकार किया है l प्रेम दस के एक साथी ने कहा परसो बहुत बारिश हुई थी l उस दिन एक बीसीसीएल के बड़ा शेड इलेक्ट्रिक के तार पर गिर गया था जिस कारण लाइट चली गई थी l बाद में उसे बनाया गया आस पास सभी का लाइट आ गया किन्तु हमारे ग्राम का लाइट नहीं आया तो प्रेम ने पार्षद को फोन किया सिर्फ इसलिए वो आज दल बल के साथ आये और प्रेम के घर में गये घर में ज़ब उसकी मां ने कहा प्रेम नहीं है तो उसको उनलोगों ने खोज कर उसके साथ मर पीट किया वंही पार्षद ने कहा बीसीसीएल सेड गिरने से लाइट चली गई थी मैंने स्वयं पहल करते हुए नगर निगम के ट्रैक्टर, जेसीबी से उस स्थान को खाली कराया और बीसीसीएल से कह कर लाइट का कार्य करवाया बाकि कार्य चल रहा था उस ग्राम में लाइट नहीं आया था तो उक्त युवक ने फोन कर मुझे गली दिया और उनके इलाके में आने पर गोकि मरने कि धमकी डी तो आज में उसके घर गया उसके पीटा को समझया और वंहा से वापस आ रहा था तभी युवक ने फिर फोन कर मुझे वंहा बुलाया जंहा वो था l वंहा जाने के बाद मेरे साथ बहस हुई मेरे साथ दुर्व्यवहार किया l उसने घटना को अंजाम देने और युवक के साथ मारपीट करने के आरोपों से इनकार किया l उन्होंने कहा ये सजाई हुई घटना है नाम ना लेते हुए उनका इसारा तृणमूल कि तरफ ही था फिलहाल उनहने भी शिकायत दर्ज कराने कि बात कही है l उन्होंने कहा बीसीसीएल में बिजली नहीं होगी तो पार्षद क्या करेंगे? दूसरी ओर इस मामले को लेकर कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बिमान दत्ता ने कहा कि आम लोग जन प्रतिनिधि के पास जा सकते हैं काम के लिए l यही भाजपा की संस्कृति है l मैंने शिकायतें सुनी हैं कि पुलिस जांच करेगी और दोषी होंगे तो कानून का पालन करके सजा दी जाएगी l