📍 कुल्टी, आसनसोल
पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपने संगठनात्मक दमखम का परिचय देते हुए चुनावी मैदान में शंखनाद कर दिया है। इसी क्रम में आसनसोल भाजपा जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य की विशेष उपस्थिति में कुल्टी विधायक कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मूल एजेंडा था – “बूथ सशक्तिकरण ही चुनावी जीत की कुंजी है।”
बैठक में कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार, जिला सचिव उपासना उपाध्याय, महासचिव केशव पोद्दार, अर्जित, अपूर्व हाजरा समेत कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक में खासतौर पर “ई-विस्तारक ऐप” और “घर-घर वोटर लिस्ट समीक्षा अभियान” पर जोर दिया गया। भाजपा का मानना है कि डिजिटल रणनीति और बूथ-स्तरीय पकड़, दोनों के तालमेल से ही 2026 में पार्टी बंगाल में सत्ता की ओर कदम बढ़ा सकती है।
👉 जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य ने कहा –
“यह सिर्फ एक बैठक नहीं बल्कि भाजपा का मिशन है। हमारा लक्ष्य है कि हर बूथ पर भाजपा की पकड़ इतनी मजबूत हो कि विपक्ष को कोई जगह ही न मिले।”
वहीं विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने बूथ इंचार्ज और मंडल अध्यक्षों को रोडमैप सौंपते हुए कहा कि पार्टी की असली ताकत बूथ स्तर पर संगठित कार्यकर्ताओं में है।
सभा में जिला सचिव सत्यजीत दास, मंडल अध्यक्ष संजू घोष, मनमोहन राय, अमर प्रसाद, बूथ इंचार्ज श्री मांझी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कुल्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी टिंकू वर्मा, काजल दास, महुवा राय, सोमेन चक्रवती, राजू यादव, सिद्धार्थ चौहान, आदित्य सिंह, टीनू चक्रवर्ती, कवि सिंह, हेमंत माझी भी शामिल रहे।
यह बैठक केवल एक चुनावी रणनीति चर्चा नहीं थी, बल्कि यह भाजपा के “बूथ से जीत” अभियान की गूंज थी। कार्यकर्ताओं का उत्साह और नेताओं का आत्मविश्वास साफ दिखा रहा था कि 2026 का चुनाव बंगाल में भाजपा के लिए एक निर्णायक जंग बनने जा रहा है।