कुल्टी : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर न्याय की मांग को लेकर देशभर में आम लोगों में गुस्सा है और इसलिए हर जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं आसनसोल के कुल्टी में भी घटना के विरोध में भी आवाज उठी l बुधवार को कूल्टी के बाइक प्रेमियों द्वारा आरजी कर घटना की निंदा करते हुए वास्तविक न्याय की मांग करते हुए एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दिन बाइक प्रेमियों द्वारा कुल्टी क्लब रोड से नियामतपुर तक विरोध मार्च निकाला गया l इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष लोग शामिल हुए l उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज घटना की कड़ी निंदा की और शीघ्र न्याय की मांग की l