आसनसोल: 23 मार्च को दीपूपाड़ा से चोरी हुई बजाज CT100 बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। साथ ही, आरोपी को गिरफ्तार कर 26 मार्च 2025 को अदालत में पेश किया गया।
कैसे हुई बाइक चोरी?
उषाग्राम निवासी अभिषेक अपनी बहन के घर दीपूपाड़ा आया था। जब वह लौटने लगा, तो उसकी बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद उत्तर आसनसोल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में रिकवरी!
शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। पुलिस टीम ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास चोरी हुई बाइक बरामद कर ली और आरोपी को भी पकड़ लिया।
आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी!
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर 26 मार्च 2025 को अदालत में पेश कर दिया।