12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की पदयात्रा पर निकले बिहार के योगेश शर्मा

single balaji

रानीगंज │

भक्ति, साहस और आस्था का संगम – बिहार के बांका जिले के बामदेव गांव के 28 वर्षीय योगेश शर्मा इन दिनों इसी का उदाहरण बने हुए हैं। उन्होंने जीवन की सबसे कठिन आध्यात्मिक यात्रा का संकल्प लिया है। उनका प्रण है कि वह पैदल ही देश के 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम के दर्शन करेंगे।

योगेश शर्मा ने 30 अगस्त 2025 को अपने गाँव से इस पदयात्रा की शुरुआत की। पहला पड़ाव बैजनाथ धाम रहा, जहाँ उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर अपनी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद बुधवार रात वह रानीगंज पहुंचे। यहाँ उन्होंने हटिया तालाब स्थित देवी मंदिर में रात्रि विश्राम किया। गुरुवार सुबह उन्होंने रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुरोहित अलोक देव पांडेय से आशीर्वाद लिया।

पूजा के बाद योगेश पैदल ही ओडिशा के जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना हो गए। उनका कहना है, “यह यात्रा मेरे एक मन्नत को पूरा करने के लिए है। देवाधिदेव महादेव की कृपा से अब तक कोई कठिनाई नहीं आई है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपना यह संकल्प जरूर पूरा करूंगा।”

मंदिर के पुजारी अलोक देव पांडेय ने कहा कि यह गर्व की बात है कि आज भी युवा पीढ़ी आस्था और संस्कारों से जुड़ी है। उन्होंने प्रार्थना की कि योगेश सुरक्षित रूप से अपनी पदयात्रा पूरी करें।

स्थानीय श्रद्धालु भी योगेश की आस्था और साहस को देखकर अभिभूत हो उठे। उनका कहना है कि इस तरह के उदाहरण समाज को आस्था, धैर्य और संकल्प की शक्ति सिखाते हैं।

ghanty

Leave a comment