[metaslider id="6053"]

अजब-गजब. मजदूर के अकाउंट में अचानक ट्रांसफर हुए खरबों रुपये, बैंक ने सीज किया खाता; इलाके में मचा हड़कंप

जमुई (बिहार) : टाउन थाना क्षेत्र के अचहरी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जयपुर में पलंबर का काम करने वाले मजदूर टेनी मांझी के महिंद्रा बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये क्रेडिट हो गए। मामले के संज्ञान में आते ही बैंक ने फौरन खाते को सीज कर दिया, यानी होल्ड लगा दिया। जिससे अब कोई लेन-देन संभव नहीं है।

यह खबर पूरे इलाके में करंट की तरह दौड़ गई और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी। इसी के साथ, लोगों की भीड़ टेनी मांझी के घर जुटने लगी। फिलहाल, मजदूर टेनी मांझी जयपुर में मजदूरी कर रहा है।

टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी ने बताया कि उनका बेटा पहले मुंबई में मजदूरी करता था और उसी दौरान कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। वर्तमान में वह जयपुर में रहकर पलंबर का काम करता है।

कालेश्वर मांझी ने बताया कि तीन दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने बेटे से इलाज के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन जब पैसा नहीं आया तो खाते की जांच की गई। तभी यह चौंकाने वाली जानकारी मिली कि खाते में खरबों रुपये जमा हो गए हैं।

हालांकि, खाते में भारी-भरकम रकम आते ही बैंक ने सुरक्षा कारणों से खाते को होल्ड कर दिया है। कालेश्वर मांझी का कहना है कि उन्हें इस पैसे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ कहा- पैसा जिनका भी है, उन्हें वापस मिल जाए, लेकिन मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूर मिलना चाहिए, जो आज तक मुझे नहीं मिला है।

मजदूर टेनी मांझी के छह बच्चे हैं और उनके पिता कालेश्वर मांझी के भी छह बच्चे हैं। पूरे परिवार का भरण-पोषण टेनी मांझी अपनी मजदूरी से ही करते हैं।

कालेश्वर मांझी ने भावुक होकर कहा कि मजदूरी करके इतना बड़ा अमाउंट कभी भी नहीं कमा सकते। इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग इसे “ईमानदारी की मिसाल” बताते हुए टेनी मांझी की गरीबी और संघर्ष का जिक्र कर रहे हैं।

ghanty

Leave a comment