बिहार चुनाव : 121 सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 60.13% मतदान

single balaji

*पहले चरण में सबसे ज्यादा बेगूसराय में 67.32%, शेखपुरा में सबसे कम 52.36% वोटिंग

*122 सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. गुरुवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 60.13 फीसदी वोटिंग हुई है. बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32% और शेखपुरा में सबसे कम 52.36% ‌वोटिंग हुई. वहीं राजधानी पटना में 55.02% मतदान हुआ.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हुई. इस सियासी जंग में कुछ खास सीटें हैं- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ, और तारापुर, जहां से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की फैमिली, नीतीश कुमार जैसे लोगों ने मतदान कर दिया है.

फोकस में रहने वाली दूसरी सीटें हैं- अलीनगर, जहां से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं; डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की लखीसराय; JDU के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह की मोकामा सीट, जिन्हें अपने विरोधी दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है और RJD के उम्मीदवार दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की रघुनाथपुर सीट है. इसके अलावा, 122 सीटों पर वोटिंग दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगी. चुनाव नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए. आयोग ने लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी की. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं. इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा.

बिहार में 5 बजे तक कहां-कितनी वोटिंग हुई देखिए-

बेगुसराय: 67.32

भोजपुर: 53.24

बक्सर: 55.10

दरभंगा: 58.38

गोपालगंज : 64.96

खगड़िया: 60.65

लखीसराय : 62.76

मधेपुरा: 65.74

मुंगेर : 54.90

मुजफ्फरपुर: 64.63

नालन्दा: 57.58

पटना: 55.02

सहरसा:: 62.65

समस्तीपुर: 66.65

सारण: 60.90

शेखपुरा: 52.36

सीवान: 57.41

वैशाली: 59.45

समस्तीपुर में धीमी गति से वोटिंग पर फूटा लोगों का गुस्सा

बिहार के समस्तीपुर विधानसभा की बूथ संख्या 118 पर मतदाताओं ने हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक, धीमी गति से वोटिंग को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. धीमी गति से मतदान की वजह से 3 घंटे तक महिलाओं को कतार में खड़ा होना पड़ा, जिस वजह से वोटरों का गुस्सा फूट पड़ा.

डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, RJD समर्थकों पर आरोप

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया है कि उनके काफिले पर आरजेडी समर्थकों ने हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई. सिन्हा ने पूर्वी बिहार के एक गांव में हुई पथराव शिकायत करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है और RJD कार्यकर्ता मतदान प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं.

‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, दरभंगा में वोट-विरोध, मनाने पहुंचे अधिकारी

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा के पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव के ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. गांववालों की एकमात्र मांग है: “रोड नहीं तो वोट नहीं”.

गांव में अच्छी सड़कें न होने की वजह से गांव वालों में भारी आक्रोश है. सूचना मिलने पर सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ प्राभा शंकर मिश्रा और जीविका के बीपीएम अन्नू कुमारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया.

गांव वालों का आरोप है कि उनके गांव में कहीं भी अच्छी सड़कें नहीं हैं. इस समस्या के कारण उन्हें खासकर बीमारी के हाल में मरीज को भी अस्पताल पहुंचाने में काफी परेशानी होती है. वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया. सीओ गोपाल पासवान, बीडीओ प्राभा शंकर मिश्रा और जीविका के बीपीएम अन्नू कुमारी सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे और ग्रामीणों को मतदान करने के लिए राजी करने की कोशिश की.

ghanty

Leave a comment