👉 किशनगंज जिले में सबसे अधिक हुआ मतदान
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार, जो मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हैं, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी गई है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो रही है और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। दूसरे और आखिरी फेज में 20 जिलों की 122 सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 67.14% मतदान हुआ है। जो पहले फेज से लगभग 6 प्रतिशत ज्यादा है। किशनगंज में सबसे अधिक 76.26% मतदान हुआ। 14 नवंबर को मतगणना के साथ ही चुनावी नतीजे जारी किए जाएंगे।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान खत्म हो गया है। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाताओं ने 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद किया। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए, जिनमें से 40,073 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। कुल मतदाताओं में 1.75 करोड़ महिलाएं हैं. हिसुआ सीट (नवादा) में सबसे अधिक 3.67 लाख मतदाता हैं, जबकि लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, त्रिवेणीगंज, सुगौली और बनमखी में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा (22-22) है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 65% से अधिक पोलिंग दर्ज हुई थी।

दूसरे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित नेपाल सीमा से सटे जिलों में मतदान हुआ। सुरक्षित और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्यभर में चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। दूसरे चरण में ज्यादातर सीटें सीमांचल क्षेत्र की हैं, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है, जिससे यह चरण एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए अहम बन गया है। एनडीए विपक्ष पर ‘घुसपैठियों को संरक्षण देने’ का आरोप लगा रहा है, जबकि विपक्ष अल्पसंख्यक मतदाताओं पर भरोसा कर रहा है। प्रमुख उम्मीदवारों में जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), भाजपा के प्रेमेंद्र कुमार (गया टाउन), रेनू देवी (बेतिया), नीरेज कुमार सिंह ‘बबलू’ (छातापुर), लेशी सिंह (धमदाहा), शीला मंडल (फुलपरस) और जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं।
सीतामढ़ी में पोलिंग एजेंट के खिलाफ FIR
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर राजकीय मध्य विद्यालय बूथ संख्या 270 पर पोलिंग एजेंट गौतम कुमार के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर FIR दर्ज की गई है। बता दें, पोलिंग एजेंट गौतम कुमार उम्मीदवार का पम्पलेट पोलिंग स्टेशन के अंदर मतदाताओं को दिखा कर प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे।

रोहतास के कोनकी गांव में वोट बहिष्कार
रोहतास जिले की चेनारी विधानसभा सीट के कोनकी गांव में बूथ नंबर 204 पर एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। कोनकी गांव के ग्रामीण पंचायत भवन नहीं बनाए जाने से नाराज हैं। यह मतदान केंद्र शिवसागर के मध्य विद्यालय कोनकी में है। यह बूथ मध्य विद्यालय कोनकी में बनाया गया है। बताया जाता है कि इस गांव में पंचायत भवन बनने वाला था, लेकिन इसे दूसरे गांव में बना दिया गया। इसको लेकर ग्रामीण नाराज हो गए। ग्रामीणों ने कई बार इसे लेकर अधिकारियों से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था।
जानिए किस जिले में कितना हुआ मतदान?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक कुल 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 69.02%, पूर्वी चंपारण में 69.31%, शिवहर में 67.31%, सीतामढ़ी में 65.29%, मधुबनी में 61.79%, सुपौल में 70.69%, अररिया में 67.79%, किशनगंज में सर्वाधिक 76.26%, पूर्णिया में 73.79%, कटिहार में 75.23%, भागलपुर में 66.03%, बांका में 68.91%, कैमूर (भभुआ) में 67.22%, रोहतास में 60.69%, अरवल में 63.06%, जहानाबाद में 64.36%, औरंगाबाद में 64.48%, गया में 67.50%, नवादा में सबसे कम 57.11% तथा जमुई में 67.81% मतदान हुआ।













