City Today News

monika, grorius, rishi

बंगलादेश की घटना के बिरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद का विक्षोभ मशाल पदयात्रा

अखंड भारत दिवस की उपलक्ष्य पर बांग्लादेश में मां बहनों का निर्मम हत्या के विरोध में में विश्व हिंदू परिषद की ओर से विक्षोभ मशाल पदयात्रा किया गया l गुरुवार की शाम 5 बजे आसनसोल के उषाग्राम से यह पदयात्रा निकला गया जो जी ती रोड होते हुए आसनसोल नगर निगम के पास आकर समाप्त हुई l इस उपलक्ष्य पर विश्व हिन्दू परिषद के भारी संख्या में नेता ओर सदस्य उपस्थित थे l असभी गेरुआ ध्वजा और हाथों में मसाल लीये हुए चल रहें थे l साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगा रहें थे l उन्होंने कड़े शब्दो में बांग्लादेश में हो रही घटना की निंदा की और भारत सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment