अखंड भारत दिवस की उपलक्ष्य पर बांग्लादेश में मां बहनों का निर्मम हत्या के विरोध में में विश्व हिंदू परिषद की ओर से विक्षोभ मशाल पदयात्रा किया गया l गुरुवार की शाम 5 बजे आसनसोल के उषाग्राम से यह पदयात्रा निकला गया जो जी ती रोड होते हुए आसनसोल नगर निगम के पास आकर समाप्त हुई l इस उपलक्ष्य पर विश्व हिन्दू परिषद के भारी संख्या में नेता ओर सदस्य उपस्थित थे l असभी गेरुआ ध्वजा और हाथों में मसाल लीये हुए चल रहें थे l साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगा रहें थे l उन्होंने कड़े शब्दो में बांग्लादेश में हो रही घटना की निंदा की और भारत सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की l