बुधवार को आसनसोल के सीएमपीडीआई कार्यालय के समक्ष एचएमएस से संबद्ध सीएमसी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में सीएमएसी के शाखा सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में स्थाई और अस्थाई दोनों कर्मी शामिल हैं l उनका कहना है कि जब से सैप पद्धति से वेतन का हिसाब रखा जा रहा है तब से श्रमिकों का 13 दिन का वेतन बकाया हो गया है l कुछ श्रमिकों को उनका 13 दिन का वेतन मिल चुका है, लेकिन बाकियों को अभी तक नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएमपीडीआइ क्षेत्र एक से कर्मचारियों को इलेक्शन ड्यूटी पर भेजा जाता है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों को रविवार मानकर उनका वेतन दिया नहीं गया है l इस बारे में उन्होंने प्रबंधन के साथ-साथ जिला शासक को भी पत्र लिखा है l जिला शासक ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द उनका इलेक्शन ड्यूटी का पैसा आ जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों के न्यूनतम वेतन की भी मांग की गई l उन्होंने बताया कि ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन मिलने में असुविधा हो रही है l