ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न

single balaji

जामुड़िया। राजभाषा (हिंदी) माह–2025 के अंतर्गत ईसीएल कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आधुनिक हिंदी गद्य के जनक, राष्ट्रभाषा आंदोलन के प्रणेता और हिंदी पत्रकारिता के आधार स्तंभ भारतेंदु हरिश्चंद्र की जयंती बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष को भारतेंदु के जीवन दर्शन और साहित्यिक कृतियों से जुड़े पोस्टरों से सजाया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनंत घोष के नेतृत्व में भारतेंदु हरिश्चंद्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने साहित्य सम्राट को नमन किया।

महाप्रबंधक घोष ने अपने संबोधन में कहा—“भारतेंदु ने मात्र 35 वर्ष के जीवनकाल में हिंदी साहित्य और पत्रकारिता को जिस ऊँचाई पर पहुँचाया, वह अद्वितीय है। उनके योगदान को देखते हुए ही हिंदी साहित्य का एक पूरा युग उनके नाम पर ‘भारतेंदु युग’ कहलाया।”

उन्होंने आगे कहा कि भारतेंदु का जीवन हमें मातृभाषा और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रेरक संदेश देता है। भारतेंदु के नाटक, निबंध, कविताएँ और पत्रकारिता आज भी युवाओं को राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत करती हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रबंधक संदेश वडाड़े सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भारतेंदु की रचनाओं के अंश पढ़े गए और हिंदी भाषा की समृद्धि पर चर्चा हुई। उपस्थित सभी ने संकल्प लिया कि राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और राष्ट्रभाषा के सम्मान के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

ghanty

Leave a comment