कोलकाता : पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा थीम आधारित होती है. दुर्गा पूजा मंडपों में बंगाल की कला-संस्कृति और घटनाओं का भी प्रतिबिंब दिखता है. बंगाल के कई पूजा मंडपों में इस पर ऑपरेशन सिंदूर को पूजा की थीम बनाया गया है, जबकि मुर्शिदाबाद जिले के पूजा मंडपों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरह की प्रतिकृति बतौर असुर बनाई गई है.
मुर्शिदाबाद के दुर्गा पूजा मंडप में महिषासुर की जगह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जैसे दिखने वाले राक्षस बनाए गए हैं. यह मंडप मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में देखा जा सकता है.
भारत पर भारी टैरिफ लगाने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पूजा आयोजकों के निशाने पर हैं. बरहमपुर स्थित खगड़ा श्मशान घाट दुर्गा पूजा समिति ने अपनी देवी की मूर्ति में डोनाल्ड ट्रंप की शक्ल का राक्षस दिखाया है.
बरहमपुर स्थित खगड़ा साधक नरेंद्र स्मृति संघ का यह 83वां वर्ष है. इस वर्ष की दुर्गा पूजा में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस की मूर्ति में एक राक्षस बनाया गया है. देवी दुर्गा के हाथों में जो माला बनाई गई है, वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जैसे दिखने वाले शख्स की है.

इस संबंध में, पूजा आयोजकों का कहना है कि इस वर्ष उनके विचारों का दहन, उस दहन में भारत के पड़ोसी शत्रुओं को उजागर किया गया है. इसीलिए कलाकार ने यह मूर्ति देश के शत्रु के रूप में बनाई है.
पूजा मंडप में ट्रंप की तरह ही दिखने वाला शख्स मां दुर्गा के वाहन सिंह की पीठ पर सवार है. राक्षस का चेहरा ट्रंप से मिलता-जुलता है. उनके सिर पर सुनहरे बाल हैं. उनका रंग भी गोरा है. उनके हाथ में एक खुली तलवार है. लोग राक्षस रूपी ट्रंप की शक्ल को देखने के लिए मंडप में उमड़ रहे हैं. सेल्फी लेने की होड़ मची हुई है. पूजा आयोजकों ने बताया कि दर्शक भी खूब आकर्षित हो रहे हैं. बहरमपुर के मूर्ति कलाकार असीम पाल,ने कहा, “दर्शनार्थियों को जो लगता है, देखने दो, यह बन गई है.”