👉 अभी 7 पेटियों की गिनती बाकी, ₹93 लाख ऑनलाइन अलग मिले, कल ही मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में रखी गई नींव
मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखी। बाबरी विध्वंस की 33वीं बरसी पर इस मस्जिद की आधारशिला रखी गई। कबीर ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंच पर मौलवियों के साथ फीता काटकर औपचारिकता पूरी की।
अब इस मस्जिद के लिए जुटाए चंदे का एक वीडियो सामने आया है। हुमायूं कबीर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग नोट गिनते नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शिलान्यास समारोह में 11 पेटी चंदा इकट्ठा हुआ, जिसे गिनने के लिए 30 लोग और नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी। दावा है कि एक दिन में 1 करोड़ 30 लाख 33 हजार रुपया चंदा आया। इसमें ऑनलाइन माध्यम से 93 लाख रुपए आए हैं। बताया जाता है कि इन 11 दान पेटियों में से केवल 4 दान पेटियों के खुलने पर 37 लाख 33 हजार रुपये निकले हैं। अभी बाकी के 7 दान पेटियां खुलनी बाकी है।
QR Code अर्थात Online के माध्यम से 93 लाख रुपये मिले है। यानी बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए एक दिन में 1 करोड़ 30 लाख 33 हजार रुपये मिल चुके है और अभी बाकी के 7 दानपेटियां खुलनी बाकी है। रुपयों की गिनने के लिए 33 लोग लगे हुए है एवं मशीने भी आयी हुयी है। एक कमरे में केवल नोट गिनने का ही काम हो रहा है। QR Code अर्थात Online के माध्यम से 93 लाख रुपये मिले है। यानी बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए एक दिन में 1 करोड़ 30 लाख 33 हजार रुपये मिल चुके है और अभी बाकी के 7 दानपेटियां खुलनी बाकी है। रुपयों की गिनने के लिए 33 लोग लगे हुए है एवं मशीने भी आयी हुयी है। एक कमरे में केवल नोट गिनने का ही काम हो रहा है।
हुमायूं का नया ऐलान- फरवरी में 1 लाख लोगों से कुरान पाठ कराएंगे
बंगाल में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने रविवार को घोषणा की कि वह फरवरी में 1 लाख लोगों से कुरान का पाठ करवाएंगे। इसके बाद ही बाबरी मस्जिद का निर्माण शुरू होगा। हुमायूं ने कहा कि वे जल्द ही एक नई पार्टी बनाएंगे जो मुसलमानों के लिए काम करेगी। वे 135 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा वे ओवैसी की पार्टी के संपर्क में हैं और अलायंस कर सकते हैं।
मस्जिद को लेकर विवाद साल भर पुराना
पूरा विवाद नवंबर 2024 में शुरू हुआ। तब TMC विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या वाली बाबरी मस्जिद की छोटी प्रतिकृति बनाने की बात कही थी। जब बाबरी नाम के इस्तेमाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया, तब उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद मुसलमानों के लिए भावनात्मक मुद्दा है।

इसके बाद दिसंबर 2024 में ही BJP ने मुर्शिदाबाद में राम मंदिर बनाने की बात कही। हालांकि तब भी BJP नेता शंकर घोष का कहना था कि राम मंदिर को मस्जिद के जवाब के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। मंदिर संस्कृति का हिस्सा है, जबकि बाबरी मस्जिद का एक खराब इतिहास है, ये बंगाल में कैसे बन सकती है।












