[metaslider id="6053"]

BCET. चौथे माले से गिरकर मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग पर हंगामा

दुर्गापुर : विधाननगर के हिडको चौराहा स्थित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज बंगाल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BCET) की की चौथी मंजिल से गिरकर एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर कॉलेज का गेट बंद कर लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। घटना को लेकर काफी देर तक कॉलेज परिसर में तनाव पसरा रहा। सूचना पाकर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान शेख हैदर अली (25) के रूप में हुई है। वह बुदबुद के देवशाला ग्राम पंचायत अंतर्गत कंकोरा क्षेत्र का निवासी था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि हैदर इसी महीने की 8 तारीख को राजमिस्त्री के सहायक के रूप में कॉलेज में काम कर रहा था। कॉलेज की चौथी मंजिल से जमीन पर उसके गिर कर घायल होने की सूचना मिली थी। शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कॉलेज अधिकारियों ने मौत के बाद कोई मुआवजा नहीं दिया। ठेकेदार ने भी घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया। आखिर काम के दौरान कार्यस्थल पर घटना घटी है, तो कॉलेज प्रबंधन को मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिये थी।

2

परिजनों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले की लिपा-पोती का भी प्रयास किया। परिजनों ने मांग की कि उनलोगों को मुआवजा चाहिये। अगर मुआवजा नहीं दिया जाता है तो वृहद स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन में शामिल शेख जाहिर ने कहा कि हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि मुआवजा नहीं मिल जाता।

ghanty

Leave a comment