बराकर/संजीब कुमार यादव:
‘No Excuse Policy’ पर बीसीसीएल, कृषि भूमि पर जल्द समाधान का भरोसा
बीसीसीएल चांच-विडक्टरिया क्षेत्र में कोयला उत्पादन को नई रफ्तार देने के उद्देश्य से बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल (बीएमपी) मनोज कुमार अग्रवाल ने रविवार को अधिकारियों संग अहम बैठक की। यह बैठक चांच विक्टोरिया क्षेत्रीय कार्यालय में हुई, जहां उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – “उत्पादन में किसी भी हाल में गिरावट नहीं आनी चाहिए। जो बाधाएं हैं, उन्हें प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा।”
🌾 कृषि भूमि विवाद जल्द होगा हल
बैठक में कृषि अधारित भूमि से जुड़ी अड़चनों पर विशेष चर्चा हुई। डायरेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के अफसरों के साथ संयुक्त बैठक कर इन विवादों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान निकाला जाए, ताकि उत्पादन प्रभावित न हो।
🏭 दामागोड़िया और दहीबाड़ी कोलियरी पर विशेष फोकस
बैठक में दामागोड़िया कोलियरी के प्रोजेक्ट ऑफिसर धर्मेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि मनोज अग्रवाल ने शाम को क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचकर दामागोड़िया, दहीबाड़ी सहित कई कोलियरियों के उत्पादन की समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि उत्पादन लक्ष्य हर हाल में पूरा हो, इसके लिए जो भी संसाधन और रणनीति चाहिए, उसे तुरंत लागू किया जाए।
👨💼 अधिकारियों की समस्याएं भी सुनी गईं
बैठक में अग्रवाल ने अधिकारियों से क्षेत्र में आ रही तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों पर भी चर्चा की। उन्होंने हर सुझाव को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि प्रबंधन का फोकस अब “समस्या नहीं, समाधान” पर होगा।