City Today News

monika, grorius, rishi

आरजी कर घटना के विरोध में अब तृणमूल के छात्र परिषद का आंदोलन

आसनसोल : आज आरजी कर मामले के विरोध और दोषियों को फांसी की मांग को लेकर राज्य भर में तृणमूल छात्र परिषद की पहल पर विरोध आंदोलन और मार्च निकाला जा रहा है l साथ ही पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में बीबी कॉलेज छात्र परिषद द्वारा भी विरोध मार्च और बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इस आंदोलन के मुख्य नारे थे ‘सीबीआई को कस कर धर, जस्टिस फॉर आरजी कर l पश्चिम बर्दवान जिला छात्र परिषद के सचिव थिलन साधु और पश्चिम बर्दवान जिला छात्र परिषद के महासचिव रिया सामंत सहित अन्य सदस्य यंहा उपस्थित थे।

IMG 20240830 WA0017

वंही इस हिंसक अपराध के विरोध में आसनसोल के कुल्टी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद शाखा एवं छात्र परिषद के आह्वान पर दोषियों पर त्वरित सुनवाई एवं फांसी की मांग को लेकर विरोध एवं आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी कुल्टी कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किये l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment