आसनसोल : आज आरजी कर मामले के विरोध और दोषियों को फांसी की मांग को लेकर राज्य भर में तृणमूल छात्र परिषद की पहल पर विरोध आंदोलन और मार्च निकाला जा रहा है l साथ ही पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में बीबी कॉलेज छात्र परिषद द्वारा भी विरोध मार्च और बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इस आंदोलन के मुख्य नारे थे ‘सीबीआई को कस कर धर, जस्टिस फॉर आरजी कर l पश्चिम बर्दवान जिला छात्र परिषद के सचिव थिलन साधु और पश्चिम बर्दवान जिला छात्र परिषद के महासचिव रिया सामंत सहित अन्य सदस्य यंहा उपस्थित थे।
वंही इस हिंसक अपराध के विरोध में आसनसोल के कुल्टी कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद शाखा एवं छात्र परिषद के आह्वान पर दोषियों पर त्वरित सुनवाई एवं फांसी की मांग को लेकर विरोध एवं आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l सभी कुल्टी कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किये l