City Today News

monika, grorius, rishi

रोड क्रॉसिंग कर रही छात्रा दुर्घटना कि शिकार, जिला हॉस्पिटल में इलाजरत

मंगलवर के दिन आसनसोल के बीवी कॉलेज मोड़ में सड़क दुर्घटना में छात्रा घायल हो गई l बी बी कॉलेज की छात्रा रोड क्रॉस कर रही थी उसी समय अचानक सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई l प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि छात्रा को गंभीर चोट लगी है, उसके सर पर और पैरों में गंभीर चोटे आई हैं l स्थानिया लोगों ने किसी तरह से एम्बुलेंस को बुलाकर तुरत उसे आसनसोल के जिला हस्पताल भेजा, स्थानिया लोगों का आरोप है की यह सड़क इतना ब्यस्त है, यहां पर कॉलेज है और बीवी कॉलेज में कई जगह से हजारों की संख्या में छात्र छात्रएं आते हैं, लेकिन यहां पर ट्राफिक व्यवस्था है ही नहीं, इसका स्थानयो ने विरोध किया है l लोगो का आरोप है की पुलिस भी अभी तक नहीं आई है l तकरीबन आधे घंटे बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंचती है ।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment