[metaslider id="6053"]

बराकर में पहली बार चला बुलडोजर, रेलवे जमीन पर अतिक्रमण खत्म!

कुल्टी, सत्येन्द्र यादव की रिपोर्ट : मंगलवार को बराकर रेलवे माल गोदाम रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर का प्रहार किया गया, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। सीतारामपुर सेक्शन के इंजीनियर शिव कुमार के नेतृत्व में बराकर रेलवे स्टेशन और माल गोदाम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई। आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि बराकर रेलवे स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण और पार्किंग की नई व्यवस्था के लिए यह अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी था।

रेलवे की जमीन पर बगीचे और बाथरूम तक बना दिए थे अतिक्रमणकारियों ने

बराकर के रेलवे माल गोदाम रोड पर कई लोगों ने अपने घरों और दुकानों का मुख्य द्वार रेलवे की जमीन पर खोल रखा था। एक व्यक्ति ने तो रेलवे की जमीन पर बगीचा और बाथरूम तक बना लिया था। वहीं, एक कार मालिक अपनी दर्जन भर गाड़ियाँ इसी जमीन पर खड़ी करता था, जिससे हमेशा यातायात जाम की समस्या बनी रहती थी। अब इस क्षेत्र को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।

barakar railway anti encroachment drive

सख्त निगरानी में हुई कार्रवाई, आरपीएफ और महिला जवान भी तैनात

सीतारामपुर के सेक्शन इंजीनियर शिव कुमार ने जानकारी दी कि अतिक्रमण हटाने के बाद रेलवे की जमीन पर दीवार की घेराबंदी की जाएगी, ताकि भविष्य में अवैध कब्जा न हो सके। इस मौके पर बराकर वाणिज्य विभाग के अधिकारी, रेलवे स्टेशन मास्टर और आरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे। सुरक्षा के मद्देनजर महिला जवानों की भी तैनाती की गई थी ताकि हर स्थिति से निपटा जा सके। अतिक्रमण हटाने के इस कदम ने पूरे बराकर में चर्चा का माहौल बना दिया है।

बराकर में पहली बार चला बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

बराकर में रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए यह पहला मौका था जब बुलडोजर चलाया गया। रेलवे अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई दोहराई जा सकती है। अब उम्मीद है कि रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण और पार्किंग व्यवस्था सुधारने के साथ क्षेत्र का यातायात सुचारु रहेगा।

ghanty

Leave a comment