बराकर से रिपोर्ट – संजीब कुमार यादव
बराकर शहर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल हुई है। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बराकर सृजन शाखा की ओर से शनिवार को वार्ड नंबर 68 स्थित गायत्री शक्तिपीठ में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों पौधे लगाए गए और महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे हर साल इस अभियान को और भी बड़े स्तर पर जारी रखेंगी।
🌱 हरियाली से मिलेगा जीवन को संजीवनी
संगठन की सदस्याओं ने कहा कि पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि वे मानव जीवन के अस्तित्व की सबसे बड़ी जरूरत हैं। “फल-फूल, छांव और स्वच्छ वातावरण तभी संभव है जब हम धरती को हरा-भरा बनाएं।” इस अवसर पर उन्होंने ‘गृह हरित – धरा सुरक्षित’ का नारा देते हुए नागरिकों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के आसपास कम से कम एक पौधा जरूर लगाए।
🌿 पर्यावरण सुरक्षा में महिलाओं की बड़ी भूमिका
अभियान में संगठन की अध्यक्ष प्रीति केजरीवाल, सचिव ऋतिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, सांची पोद्दार, मेघा अग्रवाल, विधिका लाट समेत कई सदस्य शामिल हुईं। वहीं शक्तिपीठ के ट्रस्टी सदस्य विजय कृष्ण खेमानी, दीपक दुधानी और उमंग पोद्दार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
🌎 स्थानीय लोगों की भागीदारी
पौधारोपण अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। सभी ने इस नेक कार्य की सराहना की और प्रतिज्ञा ली कि पौधों की देखभाल कर उन्हें बड़ा करेंगे। उपस्थित नागरिकों ने कहा कि इस तरह के अभियान न सिर्फ पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मददगार हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य भी देंगे।