बराकर में शनिवार को परिवार के एक नाबालिग सदस्य पर पांच महीने की बच्ची की हत्या करने का आरोप लगा था l इस मामले में मृतक के परिवार ने बराकर चौकी पुलिस में शिकायत की थी l पुलिस ने जांच की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया l आज मृतक की मां, नानी के साथ ही पड़ोसियों ने थाना घेराव किया l उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी के परिजनों ने शिकायत वापस लेने की धमकी दी है और बुधवार की सुबह जब वे बराकर चौकी पंहुचे तो बड़ा बाबू ने कहा शिकायत में एक ही नाम दर्ज किया गया है l जबकि मृतका की मां व नानी का कहना है कि उन्होंने तीन लोगों का नाम दर्ज करवाया था l स्थानीय लोगों का कहना है उक्त आरोपी को मोहल्ले में रहने नहीं दिया जायेगा l इस घटना में शामिल लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए l ज्ञात हो की नुशरत अपनी दूधमुही बच्ची को लेकर अपनी मायके आई थी, जंहा उसकी चाची की नाबालिग लड़की पर उस नन्ही बच्ची को पानी में डुबोकर मार देने का आरोप नुसरत के घरवालों ने लगाया l नुसरत की मां का कहना है कि वो बच्ची को सुलाकर पास में ही अपनी सास के घर गई, ज़ब वो वापस आई तो बच्ची गायेब थी खोजबीन करने के दौरान जब वो अपनी देवरानी के घर घुसी तो उसकी बेटी को चरदिवारी से अपने घर कि तरफ झाँकते हुए देखा l उससे जब बच्ची के बारे में पूछा तो उसने कहा नहीं देखें है किन्तु नुसरत की मां को शक हो गया और वो अपने घर गई तो देखा बच्ची सीवर में तैर रही थी l फिर बच्ची को लेकर अस्पताल गई जंहा डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया l अपनी देवरानी की बेटी सहित तीन लोगों के खिलाफ शिकयत दर्ज कराई थी और आज उन्हें धमकी दिया गया कि शिकायत वापस ले ले, नहीं तो उनके बेटे को मर दिया जायेगा l