संजीब कुमार यादव की रिपोर्ट | बराकर (आसनसोल)
बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आसनसोल नगर निगम के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स व ट्रेड लाइसेंस शिविर शुक्रवार को सफलता के साथ संपन्न हुआ। दूसरे दिन देर शाम तक हुए शिविर में कुल ₹11.5 लाख का रिकॉर्ड कलेक्शन किया गया, जिसे लेकर शहर के व्यापारी वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला।
📍 अग्रसेन भवन बना प्रशासनिक सेवा का केंद्र
शहर के कल्याणीश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित इस शिविर में कुल्टी बोरों के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें हबु हेना, अख्तर आलम, आदित्य देवघरिया, बेनी माधव चटर्जी, पानमती हेंब्रम, सौरभ मुखर्जी, बप्पा आचार्य, अनुज केशरी प्रमुख रूप से शामिल थे।
📝 करदाताओं को मिली बड़ी राहत
बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि,
- शिविर में 2024-25 और 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स पर 10% की छूट दी गई।
- व्यापारियों को 1, 3 और 5 साल के ट्रेड लाइसेंस की सुविधा भी दी गई।
- वर्षों से अटके तकनीकी मामलों को भी मौके पर सुलझा दिया गया।
😄 व्यापारियों में दिखी संतुष्टि
अग्रवाल ने बताया कि, कई ऐसे व्यापारी वर्षों से टैक्स संबंधित तकनीकी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिन्हें इस शिविर के माध्यम से समाधान मिला। परिणामस्वरूप, व्यापारियों में राहत और नगर निगम के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है।
🎤 कौन-कौन रहे मौजूद?
इस अवसर पर बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के
- अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल,
- सचिव कृष्णा दुधान,
- बालमुकुंद अग्रवाल,
- अर्जुन अग्रवाल,
- दिलीप केडिया,
- सुभाष जालान,
- मिठू सुल्तानिया,
- मिठू माधोगढिया,
- रामेश्वर भगत
सहित शहर के कई गणमान्य व्यापारी और नागरिक उपस्थित थे।