संजीब कुमार यादव की रिपोर्ट | बराकर से विशेष कवरेज।
बेगुनिया बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आसनसोल नगर निगम के सहयोग से सोमवार को दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर का उद्देश्य व्यापारियों को होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस संबंधी सुविधाएं एक ही छत के नीचे सरलता से उपलब्ध कराना रहा।
नगर निगम के होल्डिंग टैक्स अधिकारी प्रभात बनर्जी के नेतृत्व में पहुंचे निगमकर्मियों को चैंबर की ओर से पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। शिविर में वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए टैक्स भरने वालों को 10% की छूट दी गई। इसके साथ ही 1, 3 और 5 वर्षों के लिए ट्रेड लाइसेंस की नवीनीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई।
🌟 शिविर में उमड़ा व्यापारियों का जनसैलाब
शंकर शर्मा, बाबू कर, चरण सिंह गांधी, कल्याण माखरिया, राम रतन सिंघानिया, अजय सिंघानिया, विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अरिंदम रक्षित सहित सैकड़ों व्यापारी शिविर में पहुंचे और शिविर को सफल व व्यापारी हितैषी पहल बताया।