स्कूटी सवार बहादुर युवतियों ने छेड़खानी के आरोपियों को पकड़ा

single balaji

आसनसोल, 13 जुलाई 2025 | रिपोर्ट – विशेष संवाददाता
शनिवार शाम बराकर फाड़ी थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी एक चौंकाने वाली और साहसी घटना सामने आई। स्कूटी पर सवार दो युवतियों को एक चारपहिया वाहन में सवार छह युवकों ने बार-बार हॉर्न बजाकर परेशान किया, उन पर अभद्र टिप्पणियां कीं और अश्लील इशारे किए।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। डरने की बजाय, युवतियों ने साहस दिखाते हुए अपनी स्कूटी उस कार के सामने रोक दी और सरेराह आरोपियों का डटकर विरोध किया। कुछ ही पलों में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने युवतियों का समर्थन किया। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने गाड़ी की चाबी निकालकर पीड़िताओं को सौंप दी

👮‍♀️ तेज़ कार्रवाई में पुलिस ने किया गिरफ्तार:

पीड़ित युवतियों ने तुरंत बराकर फाड़ी थाने में लिखित शिकायत दी और पुलिस ने रात करीब 9:30 बजे सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब उनके खिलाफ छेड़छाड़, अशोभनीय व्यवहार और महिला सम्मान भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

💬 लोगों में नाराज़गी, युवतियों की हिम्मत की सराहना:

इस घटना ने इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से चिंता बढ़ा दी है, लेकिन साथ ही इन युवतियों के साहस की हर ओर सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह उदाहरण बनकर सामने आया है कि अगर महिलाएं आवाज उठाएं तो अपराधी बच नहीं सकते

ghanty

Leave a comment