बराकर, रिपोर्ट: संजीब कुमार यादव
बराकर स्टेशन रोड स्थित आलू गद्दी के पास मंगलवार को गंदगी और ड्रेन की सफाई के बाद कचरा सड़क किनारे जमा करने के विरोध में स्थानीय लोगों का सब्र टूट गया। नाराज लोगों ने सड़क जाम कर पथ अवरोध कर दिया और नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
📌 क्या है मामला?
स्थानीय लोगों ने बताया कि आसनसोल नगर निगम अंतर्गत बराकर बस स्टैंड स्थित सफाई विभाग के कर्मचारी ड्रेन और सड़क की सफाई के बाद कचरे को उचित स्थान पर फेंकने के बजाय सड़क किनारे छोड़ देते हैं। इस कारण आवारा जानवर, सूअर और कुत्ते उन कचरों में घूमते हैं जिससे बदबू, मच्छर और संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
🧹 नहीं है कोई स्थायी कचरा घर
डीबूडीह चेकपोस्ट से लेकर हनुमान चढ़ाई तक बराकर में कहीं भी नगर निगम द्वारा स्थायी कचरा घर नहीं बनाया गया है। ऐसे में हर बार ड्रेन की सफाई के बाद कचरा सड़क पर ही डंप कर दिया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार सफाईकर्मियों और पार्षदों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
🗣 स्थानीय लोग बोले — हालात बेहद भयावह
- रजत ठाकुर ने कहा, “कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। लोग मुंह ढंककर उस रास्ते से गुजरते हैं। यह सब शहर के विकास के नाम पर मज़ाक है।”
- किशोर साव बोले, “कई बार समझाने के बाद भी सफाई कर्मचारी नहीं सुनते। आज हम मजबूर होकर सड़क जाम किए।”
- सुरेश डालमिया ने कहा, “नगर निगम बनने के बाद भी आधुनिक सफाई व्यवस्था नहीं आई। देश के किसी भी शहर में ऐसा नहीं होता।”
- अफजल खान बोले, “पिछले 10 दिनों से वही कचरा जमा है, कोई देखने वाला नहीं है।”
👮♀️ पुलिस ने दिया आश्वासन, तब खुला जाम
बराकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से बात की। निगम अधिकारियों से संपर्क कर आश्वासन दिया गया कि आज से ही सड़क किनारे से कचरा उठाने का काम शुरू होगा। इसके बाद लोगों ने पथ अवरोध हटा लिया।