बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बराकर में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग

single balaji

बराकर: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों के विरोध में देशभर में उबाल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बराकर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए।

जुलूस की शुरुआत बराकर रेलवे स्टेशन से हुई, जो बाजार होते हुए बेगुनिया मोड़ तक पहुंचा। जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे लोगों का कारवां भी बढ़ता गया। पूरे मार्ग में बांग्लादेश सरकार और वहां हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। इस दौरान बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन भी किया गया, जिससे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से उग्र हो उठा।

0ade9675 af80 4f3f 90bb 331b3740ebe2

इस मौके पर राम सिंह और पिंटू कुमार प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं, उनसे आज पूरा विश्व परिचित है। वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, जो मानवता को शर्मसार करने वाला है। उन्होंने बताया कि कट्टरपंथियों द्वारा पुलिस प्रशासन की अवहेलना करते हुए हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से पिटाई की गई और बाद में अधमरी हालत में उसे जला दिया गया। यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि रोंगटे खड़े कर देने वाली भी है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बांग्लादेश में बच्चियों को घर में बंद कर आग लगा दी गई, जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इससे अधिक दुर्भाग्यपूर्ण और हृदय विदारक घटना और क्या हो सकती है। इन घटनाओं को लेकर पूरे भारत में आक्रोश व्याप्त है और लोगों के मन में गहरी पीड़ा के साथ रोष भी है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराध केवल आपराधिक मानसिकता वाले लोग ही कर सकते हैं। इसी के विरोध में यह जुलूस निकाला गया है। वक्ताओं ने आम लोगों से अपील की कि वे बांग्लादेशी उत्पादों और वहां से जुड़े किसी भी सामान का उपयोग न करें, ताकि विरोध को मजबूती मिल सके।

इस प्रतिवाद जुलूस के माध्यम से बराकर से एक स्पष्ट संदेश दिया गया कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो देशभर में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

ghanty

Leave a comment