बराकर। दुर्गापूजा, काली पूजा और छठ जैसे महापर्वों को लेकर रविवार की रात बराकर फाड़ी परिसर में शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन फाड़ी प्रभारी सुकांत दास ने किया। इसमें सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों और विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे।
बैठक में लोगों ने जोर देकर कहा कि त्योहारों के समय बराकर की सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में अवैध शराब की बिक्री, ट्रैफिक जाम, पोकेटमारी और छिनतई जैसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखने की बात भी कही गई।
प्रतिनिधियों ने यह भी सुझाव दिया कि शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखा जाए, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। फाड़ी प्रभारी ने बताया कि अपराधियों पर नजर रखने के लिए बेगुनिया चेक पोस्ट पर लगातार नाका चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रोड मैप जारी कर दिया गया है।
इस मौके पर इंटक के हराधन मंडल, टीएमसी के सुब्रतो भादुड़ी, पप्पू सिंह, टूम्पां चौधरी, पिंटू कुमार प्रियदर्शी, तोनु मुखर्जी, संजीव यादव समेत विभिन्न दुर्गापूजा समितियों और महावीर अखाड़ा के लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस प्रकार की बैठकों से प्रशासन और जनता के बीच समन्वय बनता है, जिससे त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जा सकते हैं।











