City Today News

monika, grorius, rishi

सब्जी के कीमतों पर लगाम लगाने के लीये टास्क फौर्स का बराकर बाजार निरिक्षण

राज्य सरकार सब्जी कि कालाबाज़ारी पर रोक लगाने के लीये प्रयासरत है l आलू-प्याज समेत कच्ची सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी से जंहा आम आदमी बेहाल है वंही जिला प्रशासन कीमत वृद्धि को रोकने के लिए राज्य के विभिन्न सब्जी मंडियों के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी छापेमारी कर रहा है l सोमवार सुबह पश्चिम बर्दवान जिला दंडाधिकारी एवं उपमंडल दंडाधिकारी के निर्देशानुसार दंडाधिकारी बिकास दत्ता के नेतृत्व में बराकर सब्जी बाजार एवं कुल्टी सब्जी बाजार में छापेमारी की गयी l इस दिन यह जांचा गया कि आलू-प्याज समेत कच्ची सब्जियां ग्राहकों को ऊंचे दाम पर तो नहीं बेची जा रही हैं l इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट विकास दत्ता, प्रवर्तन, कृषि विपणन अधिकारी और अन्य स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment