राज्य सरकार सब्जी कि कालाबाज़ारी पर रोक लगाने के लीये प्रयासरत है l आलू-प्याज समेत कच्ची सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी से जंहा आम आदमी बेहाल है वंही जिला प्रशासन कीमत वृद्धि को रोकने के लिए राज्य के विभिन्न सब्जी मंडियों के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिले में भी छापेमारी कर रहा है l सोमवार सुबह पश्चिम बर्दवान जिला दंडाधिकारी एवं उपमंडल दंडाधिकारी के निर्देशानुसार दंडाधिकारी बिकास दत्ता के नेतृत्व में बराकर सब्जी बाजार एवं कुल्टी सब्जी बाजार में छापेमारी की गयी l इस दिन यह जांचा गया कि आलू-प्याज समेत कच्ची सब्जियां ग्राहकों को ऊंचे दाम पर तो नहीं बेची जा रही हैं l इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट विकास दत्ता, प्रवर्तन, कृषि विपणन अधिकारी और अन्य स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे l