बराकर में आज़ादी का जश्न: हर गली और चौक पर लहराया तिरंगा

single balaji

बराकर (रिपोर्ट : संजीब कुमार यादव):
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बराकर शहर तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया। शहर के विभिन्न विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और आज़ादी के अमर शहीदों को नमन किया गया।

बराकर अस्पताल रोड स्थित मदर मैरीज हाई स्कूल के प्रांगण में झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ थाना बराकर के इंस्पेक्टर इंचार्ज हवांसिंह जाखड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा – “किसी भी संस्था की असली पहचान उसका अनुशासन होता है और यह इस विद्यालय में साफ झलकता है।”

कार्यक्रम में बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश के सामने कई विदेशी ताकतें आंख दिखा रही हैं, जिन्हें हराने का सबसे बड़ा हथियार स्वदेशीकरण है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।

मदर मैरीज हाई स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। बच्चे “वंदे मातरम” और “जन गण मन” की ध्वनि के बीच तिरंगे झंडे को सलामी देते नजर आए।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, सचिव उत्सव दुदानी, प्रधानाचार्य पूर्णेदु सर्कल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

झंडोत्तोलन का यह पर्व सिर्फ मदर मैरीज हाई स्कूल तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बराकर आदर्श विद्यालय, श्री मारवाड़ी विद्यालय, बराकर पिंजरापोल सोसाइटी, बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स का कार्यालय, बराकर पोस्ट ऑफिस, स्थानीय बैंक और कई सार्वजनिक स्थानों पर भी तिरंगा फहराया गया। जगह-जगह बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति के गीत गाकर वातावरण को उल्लासमय बना दिया।

ghanty

Leave a comment