• nagaland state lotteries dear

बराकर में टैक्स-लाइसेंस शिविर शुरू, व्यापारियों को राहत की सौगात!

बराकर (पश्चिम बर्दवान): रिपोर्ट: संजीब कुमार यादव
बराकर के कल्याणीश्वरी रोड स्थित अग्रसेन भवन में गुरुवार से दो दिवसीय होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस शिविर की शुरुआत हुई। इस शिविर का आयोजन बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आसनसोल नगर निगम के सहयोग से किया गया है। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय व्यापारियों को टैक्स और लाइसेंस संबंधी कार्यों में सहूलियत देना है।

इस दौरान शिविर में नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी जैसे प्रभात बनर्जी (ट्रेड लाइसेंस अधिकारी), हबु हेनाअख्तर आलम, आदित्य देवघरिया, बेनी माधव चटर्जी, पानमती हेंब्रम, सौरभ मुखर्जी, बप्पा आचार्य, अनुज केशरी इत्यादि भी इस शिविर में उपस्थित रहे।

✅ क्या है शिविर की खास बातें:

  • 2024-25 और 2025-26 के होल्डिंग टैक्स पर 10% छूट
  • 1, 3 और 5 वर्षों के लिए ट्रेड लाइसेंस रिन्यूअल और आवेदन की सुविधा
  • ऑन-स्पॉट आवेदन, दस्तावेज सत्यापन और रसीद वितरण

बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर निगम और चैंबर के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया है, ताकि व्यापारी वर्ग को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं मिल सकें।

इस अवसर पर चैंबर के प्रमुख सदस्य कृष्णा दुधान, बालमुकुंद अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, दिलीप केडिया, सुभाष जालान, मिठू सुल्तानिया, मिठू माधोगढिया, रामेश्वर भगत और बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायी उपस्थित थे।

डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने कहा:

“निगम केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिक सुविधाएं पहुंचाना भी हमारी प्राथमिकता है। इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।”

ghanty

Leave a comment