संजीब यादव, बराकर:
बराकर पिंजरापोल सोसाइटी गौ-धाम में बुधवार को चार दशक पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गोपाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बराकर के चौक बाजार स्थित मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी मंदिर से ढोल-नगाड़ों और बैण्ड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, गौभक्त और समाजसेवी शामिल हुए, जिनके जयकारों से पूरा शहर “जय गोमाता” के नारों से गूंज उठा।
शोभायात्रा का समापन गौ-धाम (नदी तट) पर हुआ, जहां गोमाता की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मुख्य यजमान बजरंग लाल अग्रवाल, निमित अग्रवाल, रमेश दिवान, उमंग डोकानिया और लोसालका परिवार ने संयुक्त रूप से पूजा कर गौ-सेवा और धर्म की अखंड परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
🌸 गोपाष्टमी महोत्सव में धार्मिक उत्साह और एकता का संदेश
बराकर पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल और सचिव अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गौ-सेवा, धर्म और सामाजिक एकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है।
उन्होंने कहा —
“गौ-सेवा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह आयोजन सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि मानवता और करुणा का उत्सव है।”
संध्याकाल में आयोजित धार्मिक प्रवचन में वृंदावन श्रीगोकुलेश कुञ्ज पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनन्ताचार्य जी महाराज ने अपने दिव्य प्रवचन से भक्तों को जीवन में धर्म, सेवा और करुणा का महत्व समझाया।
🌼 महोत्सव में जनसैलाब, भक्ति से सराबोर रहा बराकर
शोभायात्रा के दौरान बराकर स्टेशन रोड, बेगुनिया बाजार और नदी तट इलाका भक्तों से खचाखच भरा रहा। श्रद्धालु हाथों में ध्वज, पुष्पमालाएँ और कलश लिए गोमाता के नाम पर जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े।
इस अवसर पर संरक्षक समिति के कैलाश मंसारामका, श्रीनारायण सुहासरिया, पप्पू चौधरी, महेश सराफ और गौशाला कमेटी के नरेश गुप्ता, रामरत्न सिंघानिया, सुभाष केडिया, विजय जैन, रमेश मंसारामका, छेदीलाल अग्रवाल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
🙏 गौ-सेवा से समाज में समरसता का संदेश
इस आयोजन ने बराकर में धर्म, संस्कृति और सद्भाव का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। गोमाता की आरती और प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन हुआ।

















