कांवड़ियों की सेवा में बराकर चैंबर का योगदान, झाझा कैंप के लिए रवाना खाद्य वैन

unitel
single balaji

बराकर, 13 जुलाई 2025 | रिपोर्ट – संजीब कुमार यादव
सावन के पावन महीने में बाबा वैद्यनाथ धाम की ओर पैदल कांवड़ यात्रा पर निकले शिव भक्तों की सेवा के लिए बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सराहनीय पहल की है। शनिवार की शाम को झाझा सेवा कैंप के लिए खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं से भरी एक पिकअप वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह सेवा मारवाड़ी युवा मंच, झाझा कैंप के माध्यम से शिवभक्तों को प्रदान की जाएगी, जो सुल्तानगंज से लगभग 110 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं।

📦 भेजी गई प्रमुख सामग्री में शामिल हैं:

  • चावल, राहर दाल, मूंग दाल, चना दाल
  • आटा, मैदा, सूजी, बेसन
  • आलू, रिफाइंड और सरसों तेल
  • मसाले, चायपत्ती, चीनी, पाउडर दूध
  • पूजा सामग्री, प्रसाद आदि

इस अवसर पर बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा:

“हमारा उद्देश्य है कि सेवा भाव से जुड़े संगठनों का सहयोग हो और बाबा भोलेनाथ की सेवा में लगे भक्तों को किसी भी प्रकार की कमी न हो। यह हमारा सौभाग्य है कि हम इस पुण्य कार्य में सहभागी बन पा रहे हैं।”

इस मौके पर चैंबर के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे जिनमें बालमुकुंद अग्रवाल, मिठू माधोगढ़िया, सीताराम वर्णवाल, सुरेंद्र गुप्ता, मिठू सुल्तानिया, रामेश्वर भगत सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

ghanty

Leave a comment