बराकर (संजिब यादव) – कल्याणेश्वरी रोड स्थित बराकर अग्रसेन भवन में सोमवार की शाम मारवाड़ी वैश्य समाज के परोधा श्री अग्रसेन महाराज की जयंती पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, बराकर शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। सिया, सनाया, अनिमेषा, पिछु और कृष्णवी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि शानवी, कीमियारा, अंशिका और स्वेक्षा ने अग्रसेन महाराज के जीवन चरित व उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला।
इन बाल कलाकारों ने कहा कि अग्रसेन महाराज ने समाज को एक माला की तरह जोड़ने का संदेश दिया और व्यापार तथा सेवा के माध्यम से एक सशक्त समाज की नींव रखी। राजस्थान व देशभर के वैश्य समाज की विशेष पहचान व्यापार के माध्यम से पूरे विश्व में है, जिसकी गूंज आज भी सुनाई देती है।
कार्यक्रम में राजस्थानी गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल, सचिव हैमलेखा अग्रवाल, संध्या मस्कारा, रश्मि माधोगढ़िया, कृष्णा अग्रवाल, मीणा मस्करा और विनीता जालान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थीं।
वहीं, मारवाड़ी वैश्य समाज से कैलाश मांसारामका, शिव कुमार अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, दिलीप कैडिया, महेश सराफ, सुशील अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग भी शामिल हुए। पूरे आयोजन में अग्रसेन भवन आकर्षक सजावट व रोशनी से जगमगा रहा था।











