आसनसोल/सलानपुर:
बराबनी विधायक एवं आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने रविवार को सलानपुर ब्लॉक में आयोजित कई फुटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत की। उनके साथ मौजूद थे जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष भोला सिंह समेत अन्य गणमान्य नेता।
विधायक सबसे पहले पहुँचे हिंदुस्तान केबल्स मैदान, जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके खेल व आत्मविश्वास की सराहना की। इसके बाद वे कुसुमकनाली मैदान और सामडी मैदान पहुँचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
खेल प्रेमी भीड़ को संबोधित करते हुए बिधानबाबू ने कहा—
👉 “आज युवाओं को मोबाइल और सोशल मीडिया की लत से बाहर निकालना बेहद ज़रूरी है। अगर उन्हें खेलों से जोड़ा जाए, तो उनका स्वास्थ्य, अनुशासन और प्रतिभा तीनों निखर कर सामने आएंगे।”
उन्होंने आयोजक क्लबों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ही क्षेत्र की खेल संस्कृति को जीवित रखते हैं। साथ ही आश्वासन दिया कि—
👉 “मैं हर क्लब और हर खिलाड़ी के साथ खड़ा हूँ। हम मिलकर आसनसोल-बराबनी को खेल प्रतिभाओं की धरती बनाएंगे।”
स्थानीय दर्शकों का कहना था कि विधायक की मैदान में मौजूदगी ने खिलाड़ियों का जोश कई गुना बढ़ा दिया। छोटे-बड़े सभी दर्शकों ने मैदानों में उत्सव जैसा माहौल बना दिया।