कांकसा (प.बंगाल), 11 अगस्त: रविवार रात कांकसा के बांशकोपा स्थित एक निजी इस्पात कारखाने में काम के दौरान दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। क्रेन का तार अचानक टूट गया और ऊपर से भारी लोहे के उपकरण व मोटे तार तेज रफ्तार में नीचे गिर पड़े। इस घटना में दुर्गापुर के सागर भांगा निवासी 28 वर्षीय सोनिस कुमार यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दुर्गापुर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद भड़का गुस्सा
सोमवार सुबह से ही श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में मजदूरों ने फैक्ट्री गेट पर धरना शुरू कर दिया और काम पूरी तरह ठप हो गया।
श्रमिकों का आरोप:
- फैक्ट्री में बुनियादी सुरक्षा उपकरण तक नहीं हैं।
- कर्मचारियों को पहचान पत्र भी नहीं दिया जाता।
- सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
आंदोलन का ऐलान
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने साफ कहा—
“जब तक मृतक के परिवार को उचित मुआवजा, और बाकी श्रमिकों के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं होंगे, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कांकसा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हालात को काबू में लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। प्रशासन ने प्रबंधन से बातचीत शुरू की, लेकिन मजदूर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।











