दुर्गापुर : दुर्गापुर में इस बार नया वित्तीय घोटाला देखने को मिला l इस बार दुर्गापुर शहर के सरकारी बैंक की कस्टडी में ग्राहक के चेक बुक पर हस्ताक्षर कर डेढ़ लाख रुपए गायब कर दिए गए हैं। सवाल यह खड़ा हो गया है कि बैंक में ग्राहक के चेक बुक में ग्राहक का फर्जी हस्ताक्षर कर पैसा किसने या कैसे निकाला? दुर्गापुर साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है l जीवन भर की गाढ़ी कमाई ठग ली गई ऐसी अजीब घटना पर बैंक अधिकारियों ने विभागीय जांच का आश्वासन दिया है। शिकायत की समस्या का समाधान तो दूर की बात है, लेकिन धोखाधड़ी का शिकार हुए बैंक ग्राहक को बैंक में विरोध प्रदर्शन करते समय बैंक कर्मचारियों से काफी दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ता है। दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी, रवीन्द्रनाथ तिवारी का आरोप है की वो अपनी बेटी स्वागता तिवारी के साथ आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड के ठीक नीचे एक स्ट्रीट बैंक में एक संयुक्त खाता खोला था, जहाँ उन्होंने में अपनी मेहनत की कमाई रखी। किताब ख़त्म हो रही थी और नई चेक बुक के लिए उन्होंने कुछ हफ़्ते पहले बैंक में आवेदन किया था l बैंक की नई चेक बुक रवीन्द्रनाथ बाबू के घर के पते पर आ गई, लेकिन चुकी वह घर पर नहीं थे, चेक बुक बैंक में वापस आ गई। और येंही से अब शुरू होता है ठगी की अनोखी तरकीब का दौर l आरोप है कि जब रवीन्द्रनाथ बाबू और उनकी बेटी स्वागता देवी नया चेक बुक लेने बैंक गये तो बैंक कर्मियों ने उन्हें बताया कि वे चेक बुक लेकर चले गये हैं l रवीन्द्रनाथ बाबू बैंक बुक अपडेट कराने गये थे और देखा कि उनके खाते से लाखों रुपये गायब थे l आरोप है कि उनकी चेकबुक बैंक के पास होने के बावजूद फर्जी हस्ताक्षर कर उनके चेक से पैसे कैसे निकाल लिये गये l ऐडकराटो दुर अस्त बैंक के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखने के बाद भी आरोप लगे कि बैंक अधिकारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें चोर कहकर बैंक से बाहर भी निकाल दिया। चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर इतने पैसे निकालने को लेकर दुर्गापुर शहर में हड़कंप मच गया है l बैंक अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है l