दुर्गापुर —
दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 34 स्थित कादारोड रेड लाइट एरिया में शुक्रवार को पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त दो संदिग्ध बांग्लादेशी युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया। कार्रवाई दुर्वार समिति की सतर्कता से संभव हो पाई।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियां—तिशा शेख (चकदाहा, थाना बिष्णुपुर, जिला नदिया) और कोयल मिस्त्री (दयामयी कॉलोनी, रविंद्र नगर, जिला हुगली)—भारत में लंबे समय से रह रही थीं और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में देह व्यापार के नेटवर्क से जुड़ी थीं।
शुक्रवार को जब दोनों युवतियां फर्जी आधार कार्ड जमा कराने के लिए दुर्वार समिति पहुंचीं, तो बोर्ड के सदस्यों को शक हुआ। पूछताछ में पता चला कि उन्हें एक अज्ञात युवक यहां देह व्यापार के लिए लाया था। समिति को आशंका है कि उनमें से एक युवती नाबालिग हो सकती है।
सूचना मिलते ही वारिया फांड़ी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों युवतियों के साथ एक दलाल को भी धर दबोचा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरोह के तार और किन-किन शहरों से जुड़े हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कादारोड इलाके में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस तब ही सक्रिय होती है जब कोई बड़ा खुलासा होता है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर नए सिरे से बहस छेड़ दी है।











