सोशल एक्टिविस्ट से लेकर कलाकारों तक, इन विभूतियों को मिला बंग गौरव अवार्ड

single balaji

आसनसोल: शहर के होटल ज्योति इंटरनेशनल में आयोजित एक भव्य समारोह में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने विभूतियों और प्रतिभाओं को ‘बंग गौरव आइकन अवार्ड 2025’ से विभूषित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, जिसमें शुभश्री भुई ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

ankur biochem

इसके बाद रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज और काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वामी सोमात्मानंद जी ने कहा, “प्रतिभाओं का सम्मान करना समाज को नई ऊर्जा देता है। यह पहल प्रेरणादायक है।”

विभूतियों और विशेष अतिथियों का सम्मान

इस समारोह में अभिनेत्री एनी सेन, शिक्षाविद डॉ. कालीमुल हक और चेयरमैन संजय सिन्हा ने विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहकर अपनी बातें रखीं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया:

saluja toyota for service
  • सोशल एक्टिविस्ट: संहिता बोस, शोभा पांडे
  • खेल: रंजीत राम दे
  • शिक्षा सुधार: डॉ. निराकार परिदा
  • फोटोग्राफी: चंदन कुंडू
  • नृत्य: मंदिरा पॉल चौधरी
  • सोशल वर्क: तृप्ति दास

सामाजिक संस्था युवा सैनिक संघ और होटल ज्योति इंटरनेशनल को भी सम्मानित किया गया। अभिषेक दास, दीपांजना दे कुंडू और अमित सिंह को संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी दी गई।

raja biscuit

उत्साहवर्धन का अद्भुत प्रयास

संस्थान के चेयरमैन संजय सिन्हा ने कहा, “हमारा मिशन है कि समाज का हर व्यक्ति मानव अधिकारों के प्रति जागरूक हो। इस दिशा में हमारी संस्था लगातार कार्य कर रही है।”

मंच संचालन दीपांविता बनर्जी ने किया और समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

ghanty

Leave a comment